हिमाचल बजट में प्राकृतिक खेती को मिला विशेष प्रावधान, बीजेपी किसान मोर्चा उत्साहित

punjabkesari.in Saturday, Mar 06, 2021 - 08:40 PM (IST)

हिमाचल सरकार के नए बज़ट को लेकर बीजेपी किसान मोर्चा खासा उत्साहित है। मोर्चे के नेताओं ने इस बजट को किसानों के लिए बहुत बेहतर बताया है । उन्होंने इस बजट में प्राकर्तिक खेती के लिए विशेष बज़ट का प्रावधान कर रासायनिक खेती और कीटनाशकों से मुक्ति दिलाने की दिशा में अहम कदम बताया है । मोर्चा ने सरकार के आँकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि अभी तक 1 लाख से अधिक किसान प्राकर्तिक खेती को अपना कर पहले से कहीं बेहतर जीवन यापन कर रहे हैं , जबकि अगले वित्तीय वर्ष में 50 हज़ार और किसानों को इससे जोड़े जाने का दावा किया है । इसके अतिरिक्त 1 लाख किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए ट्रेनिंग दिए जाने की आशा व्यक्त की है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News