मृतक पुलिस जवान के परिजनों ने लगाया आरोप, कहा-बेटे की हुई है हत्या(Video)

punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2019 - 05:32 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): मंडी के सुंदरनगर में बीते 26-27 सितम्बर की रात एक पुलिस कांस्टेबल को ड्यूटी के दौरान गोली लगने से मौत होने के मामले में परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों ने कांस्टेबल सुशील कुमार की मृत्यु को लेकर सहयोगी पुलिस कर्मियों पर हत्या करने का शक जताया है। इसको लेकर मृतक के भाई अनिल कुमार, चाचा बाबू राम व सुंदर सिंह, कृष्ण लाल दास, वार्ड मैंबर चेतराम, उपप्रधान रूपलाल, प्रधान प्यारे लाल सहित अन्याें ने एसपी मंडी से मिलकर एक प्रार्थना पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है। परिजनों ने गोली लगने के उपरांत उन्हें कोई सूचना न देने, मृतक के शव को परिजनों को न दिखाने, सबूत मिटाने, परिजनों को गुमराह करने, गोली लगने के समय मृतक की गन उसके पास न होने, मृतक के कागजात परिजनों को आजदिन तक न देने सहित अन्य कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

बता दें कि 4 आईआरबीएन बटालियन का कांस्टेबल सुशील कुमार (26) बीएसएल डैम सुरक्षा सलापड़ में तैनात था। बीती 26-27 सितम्बर की रात काे वह सलापड़ पावर हाऊस में अपनी ड्यूटी पर था और इसी दौरान सुबह जब उसके स्थान पर ड्यूटी देने के लिए एक अन्य पुलिस जवान आया तो उसने सुशील कुमार को उसके सरकारी हथियार (एसएलआर बंदूक) से गोली लगना पाया। इस पर मौके पर मौजूद अन्य सुरक्षा जवानों द्वारा सुशील कुमार को निजी वाहन में उपचार के लिए सुंदरनगर सिविल अस्पताल लाया गया लेकिन सुशील कुमार की मौत हो गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News