SP ने पेश की मिसाल, एक फोन पर रक्तदान करने पहुंचे अस्पताल

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2019 - 03:38 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप ठाकुर): कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने मिसाल पेश की है। गौरव सिंह एक फोन पर अस्पताल में रक्तदान करने पहुंचे। उन्होंने गीता कुमारी (51) सुपुत्री बी आर कौडल मोहल निवासी को रक्तदान किया। महिला के शरीर में रक्त्त की मात्रा बहुत कम होने से कुल्लू के ट्रामा एमरजेंसी में बेड नंबर 4 में एडमिट है। कुछ दिनों पहले वह एसपी के दफ्तर में गए तो उन्होंने रक्तदान के कार्यो की खूब सराहना की और कहा कि जब भी A पॉजिटिव ब्लड ग्रुप की आवश्यकता होगी तो फोन कर देना। जब एसपी को इमरजेंसी में काल किया गया तो उन्होंने बिना देरी किए गीता कुमारी को नवजीवन दिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News