SP दिवाकर ने अपने कंधों पर ली यह जिम्मेदारी, हाईवे पर अतिक्रमण करने वालों को दी वार्निंग

punjabkesari.in Friday, May 04, 2018 - 04:45 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना शहर में बिगड़ रही यातायात व्यवस्था को सुधारने का जिम्मा अब खुद एसपी दिवाकर शर्मा ने अपने कंधों पर ले लिया है। शुक्रवार को उन्होंने चिलचिलाती गर्मी में पैदल मार्च कर शहर सूरतेहाल जाना। जहां एसपी ने एएसपी, डीएसपी और एसएचओ सहित पुलिस जवानों के साथ चंडीगढ़-धर्मशाला हाईवे और ऊना-हमीरपुर हाईवे का निरीक्षण किया। 
PunjabKesari

इससे पहले उन्होंने अपने कार्यालय में यातायात पुलिस कर्मियों से बैठक की। इसके बाद दिवाकर ने पुलिस कर्मियों के साथ शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने की रणनीति बनाई।
PunjabKesari

एसपी ने हाईवे किनारे बसे दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। वहीं पुलिस को सड़क के दोनों किनारे लगी पीली पट्टी के बाहर वाहन खड़ा करने वालों का तुरंत चालान काटने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर कोई चालक मनमानी करता है, तो रिकवरी वैन के माध्यम से गाड़ी को शहर से बाहर किया जाएगा। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News