SP बिलासपुर ने जारी किए फरमान, थानों में आने वाले लोगों के 2 घंटे में करने होंगे काम

punjabkesari.in Friday, Oct 08, 2021 - 05:28 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): बिलासपुर जिले के थानों में अपना रूटीन का काम करवाने और शिकायत दर्ज करवाने आने वाले लोगों को अब पुलिस 2 घंटे से ज्यादा नहीं बिठा सकेगी। लोगों को आ रही इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए अब सभी पुलिस थानों में कार्यरत पुलिस कर्मियों को 2 घंटे के अंदर लोगों के काम करने होंगे। एसपी बिलासपुर साजू राम राणा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों से क्राइम की बैठक करने के बाद पुलिस लाइन में आयोजित प्रैस वार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बारे में सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। थानों में केवल आरोपी व संदिग्ध को ही इस अवधि के बाद रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को एक वर्ष से अधिक अवधि से लंबित पड़े केसों को शीघ्र निपटाने की हिदायत दी गई है।

धार्मिक स्थलों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश

उन्होंने बताया कि कुछ धार्मिक स्थलों में गैर-कानूनी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के तहत आने वाले धार्मिक स्थलों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं तथा यदि किसी धार्मिक स्थल को गैर-कानूनी गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसके पुजारी या फिर संचालक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

हाईवे पर किसी प्रकार की कैश ट्रांजैक्शन नहीं होगी

एसपी ने बताया कि जिले की पुलिस को हिदायत दी गई है कि वह हाईवे पर किसी प्रकार की कैश ट्रांजैक्शन नहीं करेगी। गाड़ी का चालान होने पर या फिर स्मोकिंग करते हुए पकड़े जाने पर पुलिस संबंधित व्यक्ति से चालान की राशि ऑनलाइन मोड से ही लेगी और यदि संबंधित व्यक्ति ऐसा करने में असंभव होगा तो उसे थाने में आकर जुर्माना देना होगा या फिर पुलिस चालान को कोर्ट में भेजेगी। उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता जिले में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकना, ड्रग माफिया के विरुद्ध कार्रवाई करना और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करना है।

नो हैल्मैट-नो पैट्रोल योजना की शुरू

उन्होंने बताया कि दोपहिया वाहन सवारों के हैल्मेट का प्रयोग न करने पर पुलिस द्वारा चालान किए जाएंगे और इसके अतिरिक्त जिले में नो हैल्मेट-नो पैट्रोल रूल को भी आज से लागू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए जिले में आवागमन करने वाले वाहनों पर स्टडी की जाएगी। उन्होंने बताया कि बिलासपुर शहर में पार्किंग समस्या को देखते हुए शीघ्र ही शहर में स्थान चिन्हित किए जाएंगे और वहां पर यैलो लाइन लगाकर वाहन पार्क करने की व्यवस्था की जाएगी लेकिन इसके लिए एक निश्चित समयावधि तय की जाएगी।

नशे को राेकने के लिए समाज की सक्रिय सहभागिता जरूरी

उन्होंने नशे को एक सामाजिक बुराई करार देते हुए कहा कि इसको रोकने के लिए समाज की सक्रिय सहभागिता जरूरी है। उन्होंने बताया कि पुलिस नशे के सौदागरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सदर व बरमाणा बढिय़ा काम कर रहे हैं। इस अवसर पर एएसपी अमित शर्मा, डीएसपी बिलासपुर राज कुमार व डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर भी मौजूद रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News