Kullu: चरस और चिट्टे के साथ 2 गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 05:35 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश) : पुलिस ने 2 लोगों को 551 ग्राम चरस और 2.26 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार भुंतर पुलिस की टीम ने गड़सा रोड पर भेडू फार्म के पास नाकाबंदी की थी। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति काे पूछताछ के लिए रोका तथा शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 551 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपी की पहचान मोहन लाल निवासी नालागढ़ वार्ड-5 सैंज जिला कुल्लू के रूप में हुई है। दूसरे मामले में पुलिस ने ब्रौ थाना के तहत चाटी क्षेत्र में गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 2.26 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपी की पहचान विपिन गुप्ता निवासी वार्ड-3 मोहल्ला जमुना निवास मेन बाजार रामपुर जिला शिमला के रूप में हुई है। एसपी डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।