पब्बर नदी में मिले मां-बेटे के शवों का मामला : ससुर की शिकायत पर दामाद गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Dec 21, 2021 - 06:39 PM (IST)

रोहड़ू (कुठियाला): रोहड़ू में पब्बर नदी में मिले मां-बेटे के शवों के मामले में पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला के पिता थंकू राम निवासी मांदल तहसील जुब्बल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसके दामाद ने उसकी बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, जिससे तंग आकर उसकी बेटी ने नाती के साथ आत्महत्या की है। पुलिस को दिए बयान में थंकू राम ने बताया कि उसकी बेटी नीतू (28) की शादी वर्ष 2009 में रोहटान निवासी गुड्डू पुत्र गुलाब सिंह के साथ हुई थी। शादी के एक साल बाद से ही गुड्डू के घरवालों ने उसकी बेटी के साथ लड़ाई-झगड़ा शुरू कर दिया। इस दौरान नीतू ने एक बेटे को जन्म दिया। नीतू 7-8 वर्ष तक गुड्डू के घर में रही।
थंकू राम ने बताया कि बच्चे की पढ़ाई को लेकर वर्ष 2018 में उसकी बेटी व दामाद ने रोहड़ू में किराए का कमरा लिया था परंतु उसके दामाद ने वर्ष 2021 में दूसरी शादी कर ली तथा उसकी बेटी नीतू पर दबाव बनाकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था, जिसकी वजह से उसकी बेटी ने अपने 6 साल के बेटे के साथ आत्महत्या कर ली। डीएसपी रोहड़ू चमन लाल ने कहा कि महिला के पिता थंकू राम की शिकायत पर पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 306 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here