नववर्ष पर हुड़दंगियों से निपटने को कालका-शिमला हाईवे पर 5 रिजर्व तैनात

Monday, Dec 31, 2018 - 04:00 PM (IST)

सोलन (अमित): 31 दिसम्बर की रात को जिला की सड़कों पर शराब के नशे में किसी को भी हुड़दंग नहीं मचाने दिया जाएगा। रात के समय कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी रात शहर के विभिन्न हिस्सों और कालका-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर गश्त करेगी। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर विशेष नाके भी रहेंगे। परवाणु से लेकर कंडाघाट तक सोलन पुलिस ने स्थानीय पुलिस के अलावा 5 रिजर्व तैनात कर दी हैं। इस दौरान वाहन दुर्घटनाएं कम करने के लिए पुलिस प्रदेश में दाखिल होने वाले व रात के समय शिमला से लौटने वाले सभी वाहनों की जांच करेगी और एल्को सैंसर नाके लगाकर यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी चालक शराब पीकर वाहन न चलाएं।

हरियाणा, पंजाब, दिल्ली व चंडीगढ़ आदि राज्यों से आते हैं पर्यटक

जानकारी के अनुसार हर साल नववर्ष मनाने के लिए मैदानी क्षेत्रों हरियाणा, पंजाब, दिल्ली व चंडीगढ़ सहित अन्य राज्यों से पर्यटक भारी संख्या में हिमाचल आते हैं, ऐसे में कुछ पर्यटक शराब पीकर हुड़दंग मचाते हैं, जिसके कारण क्षेत्र का माहौल खराब होता है। हर वर्ष इस दौरान लड़ाई व हादसे भी होते हैं। इसे देखते हुए कानून व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। इसके चलते सोलन पुलिस सोमवार दोपहर से ही हाईवे पर विशेष नाके लगाएगी और प्रदेश में दाखिल होने वाले सभी वाहनों को चैक करेगी तथा रात के समय भी इस प्रकार के नाके जारी रहेंगे।

पुलिस पूरी तरह से तैयार

ए.एस.पी. शिव कुमार शर्मा ने बताया कि नववर्ष के लिए सोलन पुलिस पूरी तरह से तैयार है। हाईवे व पर्यटन स्थल चायल व कसौली में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। किसी को भी हुड़दंग नहीं मचाने दिया जाएगा। हाईवे पर 5 पुलिस रिजर्व तैनात रहेंगी।

Kuldeep

Related News

Solan: चंडीगढ़-शिमला नैशनल हाईवे-5 पर हादसा, शमलेच में राशन से भरा ट्रक पलटा

Himachal: नैशनल हाईवे-5 पर दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध की मौ#त

Kangra: बारिश में खुली मटौर-शिमला फोरलेन की पोल, हाईवे बन गया तालाब

Solan: चंडीगढ़-शिमला नैशनल हाईवे पर स्कूल वैन समेत 3 गाड़ियों की टक्कर, बड़ा हादसा टला

Solan: NH-5 पर खड़ी दो पिकअप पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, बाल-बाल बचे चालक

Bilaspur: शराब पीकर हुड़दंग मचाने के आरोप में युवक गिरफ्तार

Shimla: राष्ट्रीय राजमार्ग-5 का 70 मीटर हिस्सा धंसा, किन्नौर का देश-दुनिया से कटा संपर्क

Kullu: रिवाॅल्वर और खुखरी दिखाकर डराने के आरोपी को 5 दिन का पुलिस रिमांड

Himachal: किन्नौर के निगुलसरी में भूस्खलन से NH-5 अवरुद्ध, जानें आपके जिले में क्या है NH की स्थिति

शिमला के बाद मंडी में कांग्रेस का तानाशाहीपूर्ण रवैया जारी : अनुराग