Solan: NH-5 पर खड़ी दो पिकअप पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, बाल-बाल बचे चालक

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2024 - 02:02 PM (IST)

सोलन, (ब्यूरो): चंडीगढ़-शिमला एन.एच. पर बुधवार को सड़क दुर्घटना के 2 मामले सामने आए हैं। पहला मामला समलेच के पास हुआ जहां सड़क के किनारे खड़ी 2 पिकअप पर पहाड़ी से हुए भूस्खलन का मलबा गिर गया। गमनीत यह रही दोनों पिकअप के अंदर सो रहे चालक सुरक्षित बच गए। पहाड़ से मलबे के साथ बड़े-बड़े पत्थर गिरे। इससे दोनों पिकअप क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

पिकअप गुम्मा की ओर जा रही थीं। रात के समय दोनों चालकों ने पिकअप को सड़क के किनारे खड़ा किया था। पहाड़ी से पिकअप के बोनट पर मलबा गिरते ही चालकों की नींद टूट गई व समय रहते बाहर निकल गए।

उधर, बुधवार शाम को बाईपास पर रबौन में रोहडू से परवाणू की ओर सेब लेकर जा रही पिकअप पलट गई। इस हादसे में चालक को हल्की चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से चालक को बाहर निकाला गया। इसके कारण थोड़ी देर के लिए जाम लग गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News