Solan: सूचना कैसे बाहर निकली इसकी होगी जांच : शांडिल
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 10:48 PM (IST)

सोलन (अमित): स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि वह विदेश दौरे पर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से जा रहे हैं। उनके इस दौरे की सूचना कैसे बाहर निकली इसकी जांच की जा रही है और दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। उनके साथ संजय रत्न व अन्य लोगों के जाने का कार्यक्रम भी था। इस दौरे पर उन्होंने बहुत पहले जाना था, लेकिन अब करीब फ्रांस में स्थित ठीक होने के बाद यह दौरा किया जाएगा। विदेशों में स्वास्थ्य सुविधाएं बहुत बेहतर हैं और उससे सीख कर प्रदेश में सुधार किया जाएगा।