छल-कपट की राजनीति न करें बागी : शांडिल

punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2024 - 06:08 PM (IST)

सोलन (पाल): स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने कांग्रेस के 6 बागी विधायकों को नसीहत देते हुए कहा है कि छल-कपट की राजनीति कभी नहीं करनी चाहिए। इससे पार्टी के साथ लोगों व सहयोगियों के साथ भी खिलवाड़ होता है। सभी विधायक जल्दबाजी कर गए। अब तो ताजपोशी का समय था। सोलन में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 12 मंत्री ही बन सकते हैं। सभी को मंत्री नहीं बनाया जा सकता। ऐसे में निगम व बोर्ड के चेयरमैन पदों पर ताजपोशी की जाती है। उन्होंने भी कई बार इस प्रकार की स्थितियों को सामना किया है। ऐसी स्थिति में जो विधायक मंत्री बनने से रह जाते थे तो उन्हें या फिर उनके समर्थक को चेयरमैन बनाया जाता था। इनके बारे में कुछ ऐसा ही सोचा जा रहा था। छल-कपट की राजनीति लोकतंत्र के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रविवार को सोलन दौरे पर आएंगे। इस दौरान वह करोड़ों रुपए की सौगातें देंगे।

मैं डाक्टरों को एन.पी.ए. देने का पक्षधर
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में चल रही डाक्टरों की सांकेतिक पैनडाऊन स्ट्राइक जल्द समाप्त होगी। मैं स्वयं डाक्टरों को एन.पी.ए. देने का पक्षधर हूं। मैं प्रतिदिन डाक्टरों के साथ बैठक कर रहा हूं, ताकि इस हड़ताल को समाप्त किया जा सके। अब सोमवार को इसे लेकर बैठक करेंगे। यही नहीं, निजी अस्पतालों को भी हिमकेयर फंड का जल्द भुगतान किया जाएगा, ताकि रोगियों को निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं मिलती रहें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News