सोलन की बेटी ने रोशन किया प्रदेश का नाम, स्कूल प्रबंधन ने किया सम्मानित

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2017 - 11:11 AM (IST)

सोलन (चिनमय कौशल): सोलन की बेटी प्रीतिका ने 26 जनवरी को राष्ट्रीय परेड में भाग लेकर प्रदेश और जिले सहित अपने अभिभावकों का भी नाम रोशन किया है। सोलन के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 12वीं कक्षा की छात्रा प्रीतिका का एक माह बाद विद्यालय पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।


इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता कौशल ने प्रमाण पत्र देकर प्रीतिका को सम्मानित किया। प्रीतिका ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि राजपथ पर परेड करके वह बेहद खुश है। प्रीतिका ने बताया कि भविष्य में वह सेना में भर्ती होकर देश सेवा करना चाहती है इसीलिए उसने एससीसी और एनएसएस को चुना है। बता दें कि सोलन कन्या विद्यालय से पहली बार किसी एनएसएस छात्रा ने राष्ट्रीय परेड में भाग लिया है। जिससे विद्यालय प्रबंधन और अध्यापकों सहित विद्यार्थी भी खासे उत्साहित हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News