धुएं से घिरा सोलन शहर, अस्थमा के मरीजों को पैदा हुआ खतरा (Video)

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2019 - 03:22 PM (IST)

सोलन (अमित डोभाल): सोलन शहर में यह दृश्य धुंध का नहीं बल्कि आसपास के जंगलों में लगी आग के कारण दिखाई दे रहा है। गर्मियों का सीजन शुरू होते ही सोलन शहर के चारों ओर पिछले कुछ दिनों से किसी न किसी जंगली क्षेत्र में आग लग रही है, जिसके कारण सोलन शहर पूरी तरह से धुएं की चपेट में आ चुका है। धुएं के कारण जहां प्रदूषण फैलने से पर्यावरण को नुक्सान हो रहा है, वहीं वन संपदा को नुक्सान होने के साथ-साथ जंगली जानवर भी आग की भेंट चढ़ रहे हैं। अहम बात यह है कि धुएं के कारण शहर में रहने वाले लोगों को भी बीमारी का खतरा होने लगा है। विशेष तौर पर अस्थमा की बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए इतना ज्यादा धुआं फैलन खतरे की घंटी है।
PunjabKesari, Smoke Image

क्या कहते हैं चिकित्सा अधिकारी

वहीं दूसरी ओर इस मामले में क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश गुप्ता ने बताया कि अस्थमा के मरीजों के लिए धुआं खतरनाक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में यदि कोई मरीज इसकी चपेट में आ जाता है तो उसे तुरंत क्षेत्र से बाहर निकल कर खुली हवा की ओर जाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News