Solan: अम्बुजा सीमैंट प्लांट से धुएं के साथ निकली धूल से फैला प्रदूषण, नोटिस जारी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 07:33 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): अम्बुजा सीमैंट प्लांट में आई तकनीकी खराबी से दाड़लाघाट क्षेत्र में फैले प्रदूषण से लोगों को सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। प्लांट से धुएं के साथ धूल का गुबार फूट रहा था जो आसमान पर फैल रहा था। इस धूल की चपेट में दाड़लाघाट क्षेत्र की करीब 6 ग्राम पंचायतों के कई गांव आ गए। लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया। इस कारण खेतों में ही नहीं लोगों के घरों की छतों पर व सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों पर भी धूल ही धूल नजर आ रही थी। इस मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अम्बुजा सीमैंट प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।

यही नहीं वीरवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेंगे। बताया जा रहा है कि उद्योग में अचानक तकनीकी खराबी आ गई थी जिसके कारण यह स्थिति पैदा हुई है। इसके बाद कंपनी ने प्लांट को बंद करने के लिए शटडाऊन ले लिया लेकिन तब तक प्लांट की चिमनी से निकले धुएं ने बड़े क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया।

लोगों की मानें तो इसके कारण दाड़ला ग्राम पंचायत, रौड़ी, सनयाड़ी मोड़, कशलोग, नवगांव, मांगू व ग्याणा ग्राम पंचायत के कई गांव प्रभावित हुए हैं। लोगों की मांग है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को इस मामले में कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह की स्थिति पैदा हुई है। इससे पूर्व भी कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं लेकिन कार्रवाई के नाम पर हर बार नोटिस ही जारी हो रहे हैं।

इस कारण स्थानीय लोगों का जीवन खतरे में पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुछ साल पूर्व किए गए सर्वे में दाड़लाघाट व इसके आसपास के क्षेत्रों में सांस के रोगियों के मामले सबसे अधिक सामने आए थे। सीमैंट उद्योग के प्रदूषण के कारण लोग कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। इसलिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड परवाणू के एसडीओ अनिल राय ने बताया कि अम्बुजा सीमैंट उद्योग को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वीरवार को दाड़लाघाट में जाकर मौके का निरीक्षण करेंगे। प्लांट में कोई तकनीकी खराबी आ गई थी जिसके कारण यह सब हुआ है। यह एक गंभीर मामला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News