Solan: अग्निवीर महिला सेना पुलिस भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण 13 व 14 नवम्बर को

punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 09:16 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): हिमाचल, हरियाणा तथा केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की महिला उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर महिला सेना पुलिस भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण 13 व 14 नवम्बर, 2025 को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय शिमला के एक प्रशासनिक अधिकारी ने दी। उन्होंने कहा कि 13 व 14 नवम्बर, 2025 को भर्ती प्रक्रिया खड्गा स्पोर्ट्स स्टेडियम अम्बाला कैंट में आयोजित की जाएगी।

इस विषय में प्रथम चरण के कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन कॉमन परीक्षा में शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को 31 अक्तूबर, 2025 को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार भारतीय सेना की वैबसाइट पर अपने लॉगइन आईडी से अपना एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं। यदि उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाऊनलोड करने में कोई कठिनाई आती है तो वह प्रातः 10 बजे से सायं 2 बजे तक सेना भर्ती कार्यालय में आकर सम्पर्क कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News