Shimla: गिरती पैदावार सुधारने को अडानी एग्री फ्रैश की नई पहल, शुरू किया सॉइल टैस्टिंग अभियान

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 07:57 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के सेब बागवानों के लिए एक अच्छी खबर है। पिछले कई वर्षों से मौसम की बेरुखी और मिट्टी की खराब होती सेहत से जूझ रहे प्रदेश के हजारों किसानों की मदद के लिए अडानी एग्री फ्रैश लिमिटेड ने एक बड़ी पहल की है। कंपनी ने सेब सीजन खत्म होने के तुरंत बाद सॉइल टेस्टिंग महीने की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य बागवानों को वैज्ञानिक खेती की ओर अग्रसर करना है।

प्रदेश के सेब उत्पादक पिछले काफी समय से कठिन दौर से गुजर रहे हैं। अनियमित मौसम, कम चिलिंग ऑवर्स  और अत्यधिक बारिश या ओलावृष्टि ने न केवल सेब की पैदावार घटाई है, बल्कि उसकी गुणवत्ता पर भी गहरा असर डाला है। इसके साथ ही, मिट्टी की गुणवत्ता में तेजी से आ रही कमी और पोषक तत्वों के असंतुलन के कारण फसलों में नई-नई बीमारियां पनप रही हैं, जो बागवानों के लिए गंभीर चिंता का विषय हैं।

किसानों की इन्ही समस्याओं को देखते हुए अडानी एग्री फ्रेश लिमिटेड ने बीते सोमवार से अपने रोहड़ू, सैंज और रामपुर स्थित सेंटर्स पर मिट्टी की जांच का विशेष अभियान शुरू किया है। कंपनी का कहना है कि यह टेस्टिंग पूरी तरह से वैज्ञानिक और प्रमाणित पद्धति से की जाएगी।

इस पहल के जरिए बागवानों को यह सटीक जानकारी मिल सकेगी कि उनकी जमीन में किन पोषक तत्वों की कमी है और फसल की बेहतर गुणवत्ता के लिए उन्हें किस तरह के खाद-पानी या सुधार की आवश्यकता है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस अभियान से प्रदेश भर के 5000 से अधिक सेब उत्पादक लाभान्वित होंगे। यह कदम न केवल मिट्टी की सेहत सुधारेगा, बल्कि आने वाले सीजन में फसल की पैदावार बढ़ाने में भी मददगार साबित होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News