नामी स्कूल की 8वीं फेल स्टूडेंट पर इतनी मेहरबानी, रिजल्ट में फेल तो सर्टिफिकेट में पास कैसे ?

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 04:31 PM (IST)

ऊना (अमित): ऊना के डीएवी स्कूल अंबोटा में बड़े गड़बड़झाले का पर्दाफाश हुआ है।  स्कूल प्रशासन ने 8वीं कक्षा के एक छात्र को पहले 20.3 प्रतिशत अंक देकर फेल कर दिया और बाद में उसी को 33.9 प्रतिशत अंक के साथ पास का प्रमाणपत्र दे दिया। जिस छात्र को पहले फेल और बाद में पास किया गया उसके मामा ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत डीसी ऊना और डीएवी मैनेजमेंट कमेटी को भेजी है।
PunjabKesari

शिकायतकर्ता की मानें तो इस मामले में डीसी ऊना द्वारा तो जांच शुरू करवा दी गई है लेकिन शिकायत भेजने के एक महीना बाद भी डीएवी मैनेजमेंट की तरफ से कोई जबाब न आया है।
PunjabKesari

वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य नमित शर्मा ने कहा कि इस मामले को लेकर स्कूल प्रशासन द्वारा विभागीय जांच करवाई जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीसी ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि उन्हें इस मामले की शिकायत मिली है और उच्च शिक्षा विभाग के उपनिदेशक को मामले की जांच कर 10 दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए गए हैं। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News