धौलाधार की पहाड़ियों पर हिमपात, मैदानों में बारिश से ठंड बढ़ी
punjabkesari.in Tuesday, Jan 04, 2022 - 11:39 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): धौलाधार की पहाड़ियों पर हिमपात और निचले इलाकों में हल्की बारिश से जिले में ठंड बढ़ गई है। जनवरी माह के शुरूआती सप्ताह में बारिश से चंगर क्षेत्रों में फसलों को संजीवनी मिली है। समय पर बारिश के चलते कृषि विभाग द्वारा इस बार गेहूं की अच्छी फसल होने की उम्मीद जताई जा रही है। मंगलवार को धर्मशाला का अधिकतम 16 व न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया, वहीं 2.4 मिलीलीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना जताई है।
मैक्लोडगंज में कम हुई पर्यटकों की आवाजाही
नववर्ष और वीकैंड पर फुलपैक धर्मशाला में फिर से पर्यटकों की आवाजाही कम हो गई है। बर्फबारी के चलते पर्यटकों की आमद बढऩे की उम्मीद होटलियर्स में जगी थी, लेकिन पड़ोसी राज्यों में कोरोना की बंदिशों के चलते और हिमाचल में बंदिशों की चर्चाओं के चलते पर्यटकों की संख्या में कमी आई है। होटल एंड रैस्टोरैंट एसोसिएशन मैक्लोडगंज के अध्यक्ष अश्वनी बांबा ने कहा कि मौजूदा समय में होटलों की बुकिंग कम हो गई है।
प्याज की पनीरी और सब्जियों के लिए लाभदायक बारिश
कृषि विभाग के एडीशन डायरैक्टर नॉर्थ जोन धर्मशाला बीआर ताखी ने कहा कि मंगलवार को हुई बारिश फसलों के लिए लाभदायक होगी। अब प्याज की पनीरी की रोपाई जारी है जिसके लिए बारिश काफी लाभदायक है। सब्जियों को भी बारिश से काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि गेहूं की फसल में खरपतवार के लिए होने वाली स्प्रे बिजाई के 40 दिनों बाद की जाए। स्प्रे को किसान धूप में ही करें जिससे दवाई की लेयर बन सके।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here