यैलो अलर्ट के बीच चम्बा के पहाड़ों पर हिमपात, निचले क्षेत्रों में बारिश
punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2023 - 06:38 PM (IST)

चम्बा (काकू): चम्बा जिले के पहाड़ों पर ताजा हिमपात हुआ है। इसके अलावा निचले इलाकों में जमकर बारिश हुई। इससे कुछ क्षेत्रों में सड़कें भी यातायात के लिए प्रभावित हुई हैं। हालांकि पठानाकोट-चम्बा-भरमौर एनएच समेत मुख्य मार्गों पर वाहनों की आवाजाही जारी रही। वहीं बारिश-बर्फबारी के कारण पारा एकाएक लुढ़क गया है। इससे समूचे जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। यैलो अलर्ट के बीच वीरवार को सुबह से ही मौसम खराब था और हल्की बारिश हो रही थी। दोपहर के समय अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया और भरमौर, पांगी, चुराह तथा सलूणी के पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई। यह क्रम देर शाम तक जारी रहा। इसके अलावा पोहलानी माता मंदिर के आसपास भी ताजा हिमपात हुआ है।
बाजारों में सन्नाटा पसरा, घरों में दुबके रहे लोग
वहीं जिला मुख्यालय चम्बा समेत निचले क्षेत्रों में दिनभर बारिश होती रही। बारिश व बर्फबारी के चलते लोग अपने घरों में दुबके रहे। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार शुक्रवार को भी मौसम खराब रहेगा तथा ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात व मैदानी इलाकों में बारिश होने के आसार हैं। इसको देखते हुए प्रशासन ने जिले में अलर्ट जारी कर दिया है।
जिले में सभी सड़कें यातायात के लिए बहाल
लोक निर्माण विभाग के एसई दीवाकर पठानिया ने बताया कि जिले में सभी सड़कें यातायात के लिए बहाल हैं। मौसम के मिजाज को देखते हुए विभाग ने जगह-जगह कर्मचारी व मशीनरी तैनात कर रखी है। परिवहन निगम के आरएम शूगल सिंह ने बताया कि वीरवार को सभी रूटों पर बसें भेजी गईं। डीसी अपूर्व देवगन ने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिले में अलर्ट जारी कर रखा है। अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुचारू रखने के लिए निर्देशित किया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here