लाहौल स्पीति में बर्फबारी, निचले इलाकों में बढ़ी ठंड

punjabkesari.in Tuesday, Apr 06, 2021 - 03:58 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन) : जिला कुल्लू में सोमवार से ही जहां मौसम खराब बना हुआ है। वहीं लाहौल स्पीति में भी हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। इसके अलावा रोहतांग दर्रा व अटल टनल में भी बर्फबारी हुई है जिसके चलते सैलानियों के लिए अटल टनल बंद कर दी गई है। मनाली केलांग सड़क मार्ग पर भी फोर बाई फोर वाहनों को ही जाने की अनुमति दी जा रही है। लाहौल स्पीति में हो रही बर्फबारी के चलते कुल्लू घाटी का मौसम भी सर्द हो गया है। वहीं जिला कुल्लू के निचले इलाकों में भी बारिश हुई है। इसी के साथ लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा है और फिर से गर्म कपड़े भी निकलने शुरू हो गए हैं। इसी के साथ पर्यटन नगरी मनाली सहित आस पास के क्षेत्रों में फिजाओं में ठंडक घुलने के बाद स्थानीय प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के लिए भी कहा गया है और मनाली घूमने आने पर्यटकों से भी अपील की गई है कि खराब मौसम के दौरान कोई भी व्यक्ति उंचाई वाले क्षेत्रों पर न जाए।

वहीं मौसम विभाग की ओर से भी अब आगामी 2 दिनों तक कुल्लू जिले में मौसम खराब रहने का अनुमान जताया गया है। ऐसे में मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए अब जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। वही, मनाली के एसडीएम रमन घरसंगी ने जानकारी देते हुए घाटी में मौसम में आए बदलाव को देखते हुए मनाली घूमने आये हुए सभी पर्यटकों तथा आम जनता से ऊंचाई वाले क्षेत्रों से दूर रहने को कहा गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी कहा कि इस दौरान अटन टनल रोहतांग सहित आस -पास के उंचाई वाले क्षेत्रों का रूख न करें। उन्होंने कहा कि अटल टनल की उंचाई 10 हजार फीट के करीब है और वंहा पर वाहनों की आवाजाही मौसम पर निर्भर रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि मौसम विभाग के द्वारा आगामी कुछ दिनों तक मौसम के खराब रहने की सम्भावना है, जिस कारण उंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती हैं। ऐसे में मनाली प्रशासन भी सभी लोगों से अपील करता है कि कोई भी व्यक्ति उंचाई वाले क्षेत्रों का रूख न करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News