शिंकुला व बारालाचा दर्रे सहित चोटियों में गिरे बर्फ के फाहे, पर्यटकों ने जमकर उठाया आनंद
punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2022 - 11:20 PM (IST)
केलांग (ब्यूरो): शिंकुला, बारालाचा व तांगलंगला दर्रे सहित चोटियों में मंगलवार को बर्फ के फाहे गिरे। लेह आ-जा रहे पर्यटकों ने बर्फ के फाहों का आनंद उठाया। मनाली में पर्यटकों की आमद धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। लेह व काजा की ओर से भी पर्यटक मनाली पहुंच रहे हैं। रोहतांग, लेडी ऑफ केलांग, नीलकंठ जोत सहित सभी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ के फाहे गिरे हैं। मनाली की ओर भी चंद्रखणी, रोहतांग की चोटियां, मकरवेद, शिकरवेद, दशौहर, धुंधी जोत, हनुमान टिब्बा, भृगु सहित समस्त चोटियों में सफेदी बिछ गई है, वहीं तापमान में भी गिरावट आई है। हालांकि मनाली, लेह सहित दारचा, शिंकुला, जांस्कर व ग्राम्फू-काजा मार्ग पर यातायात सुचारू है। बीआरओ कमांडर कर्नल शबरिश वाचली ने बताया कि मनाली-लेह सहित मनाली-काजा, तांदी-संसारी व दारचा-शिंकुला-पद्दुम मार्ग पर बीआरओ का सड़क मुरम्मत कार्य जारी है तथा यातायात भी सुचारू है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here