छोटा भंगाल व चौहार घाटी में बर्फबारी, तापमान में भारी गिरावट दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 10:46 PM (IST)

बीड़ (ब्यूरो): छोटा भंगाल तथा चौहार घाटी में गत कई दिनों के अंतराल के बाद वीरवार को दिनभर बर्फबारी तथा बारिश का सिलसिला जारी रहा। वीरवार के दिन इन दोनों घाटियों की ऊंची-ऊंची पर्वतमालाओं थमसर जोत, पनिहारटू, चंगी चलियार, पालचक, जुआरडू, फुतकीगढ़, टीका गढ़, थमसर जोत, करडा गहर, भरगू लोलर, डैहनसर व ढूंडणी धार आदि में भारी बर्फबारी तथा घाटियों के दूरवर्ती गांवों राजगुंधा, कुक्कड़ गुंधा, कुड़धार, शपौहता, बड़ाग्रां, नलहौता, कोठी कोहड़, रूलिंग, झरवाड़, सचाण, ग्रामण, मढ़ व पजौंड में दो से आधा फुट ताजा बर्फबारी हो गई है। वहीं मुल्थान तथा बरोट बाजार सहित आसपास के गांवों में दिनभर बारिश का क्रम जारी रहा है। घाटियों में हो रही बारिश तथा बर्फबारी के कारण यहां के तापमान में काफी गिरावट आ गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News