Snow Skating बनी श्रीखंड महादेव की यात्रा, जान जोखिम में डालकर नीचे पहुंच रहे श्रद्धालु(Video)

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2019 - 05:22 PM (IST)

रामपुर बुशहर (बिशेषर नेगी): श्रीखंड महादेव यात्रा पर भले ही रोक हट गई है लेकिन यहां श्रद्धालु दर्शन के बाद बर्फ पर फिसल कर नीचे उतर रहे हैं। जो उनकी जान को जोखिम में डाल सकता है।
PunjabKesari

बताया जा रहा है कि इस बार बर्फ अधिक होने के कारण पार्वती बाग से आगे पूर्व का रास्ता साफ नहीं हो पाया है। इसलिए श्रद्धालु बर्फ के बीच सीधी चढ़ाई चढ़कर श्रीखंड महादेव पहुंच रहे हैं। लेकिन वापसी होते हुए कई जल्दी अंतिम पड़ाव स्थल की ओर पहुंचने की होड़ में इस तरह का जोखिम मोल ले रहे हैं।
PunjabKesari

ऊपर से नीचे अधिक ढलान और जोखिम पूर्ण होने के कारण दुर्घटना का हर समय भी बना हुआ है। जरा सी चूक मौत को दावत देना है। श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम आनी ने ऐसा न करने की हिदायत दी है लेकिन शरद्लू बर्फ का आनंद लेने और सफर आराम से फिसल कर तय हो इसलिए जोखिम मोल ले रहे हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News