रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर हिमपात, 10 जिलों में ओरेंज अलर्ट

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 09:23 PM (IST)

मनाली/शिमला (सोनू/ब्यूरो): मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ है। बर्फ के फाहों के बीच मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही दोपहर तक सुचारू रही। बारालाचा दर्रे में वाहनों की आवाजाही सुचारू रखने को लाहौल-स्पीति पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। उधर प्रदेश के कई क्षेत्रों में बुधवार और वीरवार को भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। इसके अलावा अंधड़ चलने और आसमानी बिजली गिरने की भी आशंका बनी है। प्रदेश के ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के अनुमान से शीतलहर भी चल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में 14 मई तक मौसम खराब रहेगा। मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों के 10 जिलों में 12 और 13 मई को बारिश, ओलावृष्टि, अंधड़ व आसमानी बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को पुलिस ने बारालाचा दर्रे में सड़क की हालत को देखते हुए ट्रकों को शिफ्टों में भेजा। 21 अप्रैल को सामान लेकर लेह गए वाहन चालक भी मनाली की ओर लौट रहे हैं। मंगलवार सुबह बर्फबारी कम होने के चलते पुलिस ने दारचा से ट्रकों को शिफ्टों में भेजा और सरचू से भी वाहन शिफ्टों में ही दारचा की ओर भेजे गए। दोपहर बाद बर्फ बारी का क्रम बढ़ गया और पुलिस ने लेह मार्ग वाहनों के लिए बंद कर दिया। बी.आर.ओ. कमांडर कर्नल उमाशंकर ने कहा कि मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रखने के प्रयास किए जा रहे हैं। उधर मध्यपर्वतीय इलाकों के तहत आने वाले शिमला, चंबा, कुल्लू, मंडी, सोलन व सिरमौर जिलों के ज्यादातर हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश व ओलावृष्टि होने का विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 12 मई को ऊंचे पर्वत क्षेत्रों में भी खराब मौसम का यैलो अलर्ट जारी हुआ है। इन इलाकों में बर्फबारी होने से शीतलहर भी चल सकती है।

मैदानी इलाकों में 15 को साफ होगा मौसम
मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है कि मैदानी हिस्सों में 15 मई और शेष भागों में 16 मई को मौसम साफ हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News