पिंजरे में कैद हुआ आदमखोर हिम तेंदुआ, लोगों ने ली राहत की सांस

punjabkesari.in Thursday, Jun 07, 2018 - 07:05 PM (IST)

रिकांगपिओ: कबायली जिला किन्नौर के स्पिलो गांव में पिछले कई माह से चले आ रहे आदमखोर हिम तेंदुए के आतंक से ग्रामीणों को वन विभाग की टीम ने निजात दिलाई। वन विभाग की टीम ने इस आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल बिछाकर रखा और वीरवार सुबह तेंदुआ आखिरकार पिंजरे में फंस गया। तेंदुए के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने रहात की सांस ली। बता दें कि स्पिलो व आसपास के क्षेत्रों में पिछले कई माह से आदमखोर तेंदुए का आतंक छाया हुआ था। इस तेंदुए ने कई ग्रामीणों के पालतू पशुओं को अपना शिकार बनाया था परंतु गनीमत रही की तेंदुए ने किसी व्यक्ति पर न ही हमला किया और नहीं ही शिकार किया। तेंदुए के आतंक के कारण लोग दिन को भी अपने खेतों में जाने से डरने लगे थे।


कुफरी भेजा जाएगा तेंदुआ
डी.एफ.ओ. किन्नौर एंजल चौहान ने कहा कि स्पिलो में तेंदुए के आतंक के बारे में ग्रामीणों ने सूचित किया था, जिस पर वन विभाग ने तुरंत टीम भेज कर तेंदुए को पकड़ने का काम शुरू कर दिया और सफलता भी हासिल की। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व कानम गांव से भी वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ा है। पकड़े गए तेंदुए को जल्द कुफरी भेजा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News