यहां ग्लेशियर के मलबे में दफन मिला Snow Leopard

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2019 - 11:13 AM (IST)

मनाली: लाहौल के जसरत में वन विभाग को ग्लेशियर के मलबे में दफन स्नो लैपर्ड का शव मिला। विभाग की टीम ने स्नो लैपर्ड के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं विभाग स्नो लैपर्ड की मौत के सही कारणों का पता लगाने में भी जुट गया है। बताया जा रहा है कि सर्दियों में जसरत गांव में गिरे ग्लेशियर की चपेट में उक्त स्नो लैपर्ड आया था जिस कारण उसकी मौत हुई है।

अब बर्फ पिघलने के बाद स्नो लैपर्ड का शव दिखाई दिया तो लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। डी.एफ.ओ. केलांग जयराम का कहना है कि विभाग को लोगों द्वारा सूचना दी गई थी कि जसरत में स्नो लैपर्ड का शव बर्फ के बीच दिख रहा है, ऐसे में विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्नो लैपर्ड के शव को कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि स्नो लैपर्ड के शव का पोस्टमार्टम केलांग में किया जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News