Mandi: शिकारी माता मंदिर व तुंगासी गढ़ में गिरे बर्फ के फाहे, लोगों ने कैमरों में कैद किया मनमोहक नजारा
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 06:25 PM (IST)

थुनाग (ख्यालीराम): सराज घाटी की प्रसिद्ध शिकारी माता मंदिर व चोटियों पर इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। मंगलवार को मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने इस मनमोहक नजारे का जमकर आनंद उठाया। इसके साथ ही तुंगासी गढ़ की पहाड़ियों पर भी बर्फ के फाहे गिरे, जिससे पूरी घाटी में ठंडक बढ़ गई है। बर्फबारी के खूबसूरत पलों को लोगों ने अपने कैमरों में कैद किया और सोशल मीडिया पर सांझा किया।
प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
बढ़ती ठंड और खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क हो गया है। एसडीएम थुनाग बचित्र सिंह ठाकुर ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि खराब मौसम के दौरान कोई भी व्यक्ति ऐसी पहाड़ियों की ओर रुख न करें, जहां बर्फबारी की अधिक संभावनाएं हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
किसानों को सताने लगी चारे की चिंता
वहीं, मौसम के इस बदले मिजाज ने स्थानीय ग्रामीणों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। स्थानीय निवासी राम लाल, किशोरी लाल, प्रेम सिंह, केसर सिंह, गीता देवी और प्रोमिला देवी ने बताया कि समय से पहले हुई इस बारिश और ठंड से मवेशियों के लिए रखे चारे के खराब होने का डर सताने लगा है। उन्होंने कहा कि जो चारा बारिश से पहले काटा गया था, वह अब सड़ने की कगार पर है।
तापमान में भारी गिरावट, बारिश जारी रहने की संभावना
इस बर्फबारी और बारिश के चलते तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। क्षेत्र का तापमान लुढ़ककर 19 डिग्री सैल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह दौर अभी जारी रह सकता है, जिससे तापमान में और कमी आने की संभावना है। देर शाम तक मंडी का न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सैल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे मौसम में आए इस अचानक बदलाव को देखते हुए आवश्यक सावधानी बरतें और ठंडी हवाओं से अपना बचाव करें।