SNC को गश्त के दौरान मिली सफलता, नशीले कैप्सूलों की खेप सहित एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Sep 01, 2018 - 07:10 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत एक 35 वर्षीय व्यक्ति को भारी संख्या में नशीले कैप्सूल पारवोन स्पास सहित गिरफ्तार किया गया है। यह सफलता स्पैशल नारकोटिक्स सैल की टीम को उस समय मिली जब टीम छन्नी गांव में गश्त कर रही थी। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि स्पैशल नारकोटिक्स सैल के प्रभारी सब इंस्पैक्टर अजीत सिंह, मुख्य आरक्षी इंद्रजीत, मानक मुख्य आरक्षी शशिपाल, संदीप कुमार, महिला मानक मुख्य आरक्षी रंजना व आरक्षी नवजोत की टीम छन्नी गांव में गश्त कर रही थी। इस दौरान एक खाली स्थान पर उगी भांग के पौधों में से एक व्यक्ति निकला जोकि उक्त टीम को देखते ही वापस भांग में भाग गया।

कैरीबैग सेे मिले 800 नशीले कैप्सूल
इस पर टीम ने उसका पीछा करते उसे धर दबोचा। जब शक के आधार पर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास एक कैरीबैग सेे 800 नशीले कैप्सूल बरमद हुए, जिनका भार 617 ग्राम आंका गया। पकड़े गए आरोपी ने की अविनाश उर्फ अभी पुत्र फिल्ली राम निवासी गांव छन्नी, तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने कैप्सूल की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News