सफलता: पांच किलो से ज्यादा भुक्की के साथ पकड़ा गया तस्कर

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2020 - 12:13 PM (IST)

 

सोलन: हिमाचल प्रदेश में पुलिस की एसआईयू टीम के हाथ एक सफलता लगी है। पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पिजौर निवासी को 5 किलो 645 भुक्की के साथ गिरफ्तार किया। बता दें कि पुलसि ने यह गिरफ्तारी सोलन जिला के धर्मपुर क्षेत्र में की। एएसपी डॉ शिवकुमार शर्मा ने बताया कि कालका-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर सनवारा के नजदीक इस टीम ने गश्त के दौरान एक स्कूटी सवार व्यक्ति को रोककर चैक किया और उसके पास से 5 किलो 645 ग्राम भुक्की बरामद हुई। आरोपी की पहचान मलिक सिंह निवासी पिंजौर के तौर पर हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News