Himachal: फोरलेन पर पुलिस का नाका देखकर भागा व्यक्ति, चरस की खेप के साथ किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 07:03 PM (IST)
सुंदरनगर (सोढी): पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने जिला सोलन के अर्की निवासी एक व्यक्ति को 408 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर पुलिस थाना के एक दल ने बुधवार दोपहर के समय पुंघ फोरलेन पर नाका लगा रखा था। इस दौरान सुंदरनगर की तरफ से एक व्यक्ति पीठ पर बैग लिए पैदल हराबाग की तरफ जा रहा था। जैसे ही उसने सामने पुलिस का नाका देखा तो वह घबरा गया और पीछे की तरफ भागने लगा।
संदेह होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया और उसे दबोच लिया। जब उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें 408 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी की पहचान सुमन कुमार (40) निवासी गांव गोहर, डाकघर दुघन, तहसील अर्की व जिला सोलन के रूप में हुई है। पुलिस ने आराेपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी भारत भूषण ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नशे के सौदागरों की धरपकड़ को अभियान लगातार जारी रहेगा।

