SMC शिक्षकों ने दी चेतावनी, कहा-मांग पूरी न की तो कक्षाओं का बहिष्कार कर निकालेंगे आक्रोश रैली
punjabkesari.in Sunday, Jan 28, 2024 - 09:26 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): एसएमसी शिक्षकों का क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। रविवार को भी शिमला के सीटीओ चौक पर एसएमसी शिक्षक अनशन पर बैठे। नियमितीकरण की मांग को लेकर एसएमसी शिक्षक लगातार संघर्षरत हैं लेकिन उनकी यह मांग अब तक पूरी नहीं हुई है। एसएमसी अध्यापक संघ के प्रवक्ता निर्मल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस मांग को लगातार अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पहले ही शिक्षकों के हजारों पद खाली हैं और इसी बीच एसएमसी शिक्षक अपने विषय के अलावा दूसरे विषय भी बच्चों को पढ़ा रहे हैं।
निर्मल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के कई स्कूलों की स्थिति ऐसी है जहां पर केवल एसएमसी शिक्षक ही कार्यरत हैं, ऐसे में प्रदेश सरकार को इन शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए नियमित करने के आदेश तुरंत जारी किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि एसएमसी अध्यापक संघ चेतावनी देता है कि यदि प्रदेश सरकार जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इसके तहत एसएमसी शिक्षक कक्षाओं का बहिष्कार कर शिमला में आक्रोश रैली करेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here