प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में क्यों लगे अधीक्षक ग्रेड टू के खिलाफ नारे
punjabkesari.in Friday, Aug 13, 2021 - 06:12 PM (IST)

हमीरपुर : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में तैनात अधीक्षक ग्रेड टू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संघ ने शिक्षा उपनिदेशक से शुक्रवार तीन बजे तक जेबीटी अध्यापकों की डील करने वाले अधीक्षक को हटाने की मांग की गई थी, लेकिन अधीक्षक को अभी तक उनके पद से नहीं हटाया गया है। ऐसे में जेबीटी अध्यापकों को लगातार प्रताड़ित करने वाले अधीक्षक के खिलाफ अध्यापकों को मजबूरन शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करना पड़ा। संघ का कहना है कि शिक्षा उपनिदेशक के पास अधीक्षक ग्रेड टू की 20 जुलाई को शिकायत की गई थी।
जिसके तहत शिक्षा उपनिदेशक ने 24 जुलाई को प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक बुलाकर अधीक्षक के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई गई थी और आश्वासन दिया गया था कि 13 अगस्त तक विधानसभा सत्र होने के कारण अधीक्षक ग्रेड टू की कार्यशैली का बर्ताव अच्छा नहीं पाया गया, तो उन्हें बदल दिया जाएगा। वर्तमान में भी अधीक्षक ग्रेड टू का बर्ताव जेबीटी अध्यापकों के प्रति ठीक नहीं है और वे मनमर्जी से द्वेषभाव से अध्यापकों के प्रति कार्य कर रहा है तथा बीईईओ कार्यालय को भी दवाब डालने की कोशिश कर रहा है। जिसका हाल ही में उदाहरण जेबीटी अंजना कुमारी राजकीय प्राथमिक पाठशाला भटवाड़ा की आरटीई नियमों के विरुद्ध स्थानांतरण करना है। संघ की मांग है कि उनकी मांग को अगर पूरा नहीं किया गया, तो वे शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ जाएंगे और इसकी जिम्मेदारी शिक्षा उपनिदेशक की होगी।