आनंदपुर साहिब जा रहे श्रद्धालुओं के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, 6 घायल
punjabkesari.in Saturday, Apr 14, 2018 - 01:17 AM (IST)

अम्ब: ट्रैक्टर का हुक टूटने के चलते अम्ब-ऊना हाईवे पर पड़ते धुसाड़ा में हुई सड़क दुर्घटना में बटाला (पंजाब) के 6 श्रद्धालु जख्मी हुए हैं। यह सड़क दुर्घटना उस वक्त हुई जब श्रद्धालुओं को लेकर मैड़ी से आनंदपुर साहिब की तरफ जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली धुसाड़ा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सड़क हादसे में जख्मी हुए श्रद्धालुओं को धुसाड़ा स्थित अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डाक्टर ने उनका उपचार शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस अम्ब ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी।
हुक टूटने से सड़क के नीच उतरा ट्रैक्टर
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे धुसाड़ा में उतराई उतरते वक्त ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतर गई। ट्रैक्टर ट्रॉली में श्रद्धालु सवार थे जोकि मैड़ी स्थित धार्मिक स्थलों में शीश नवाने के बाद आनंदपुर साहिब (पंजाब) के धार्मिक स्थल में जा रहे थे। बताया जा रहा है कि यह सड़क हादसा ट्रैक्टर का हुक टूटने की वजह से हुआ है। ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार 6 श्रद्धालुओं को ही चोटें आई हैं जबकि बाकी बाल-बाल बच गए।
ये श्रद्धालु हुए घायल
इस हादसे में महताव सिंह पुत्र यशपाल सिंह, भरपूर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह, लखविन्द्र कौर पत्नी चरणजीत सिंह, चरणजीत कौर पत्नी सतनाम सिंह, गुरमीत कौर पत्नी स्वर्ण सिंह सभी निवासी घसीटपुर व हरप्रीत सिंह पुत्र हरपाल सिंह निवासी फतेहगढ़ (गुरदासपुर) पंजाब सहित 6 श्रद्धालुओं को चोटें आई हैं। डी.एस.पी. अम्ब मनोज जम्वाल का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।