विधायक खरीद-फरोख्त मामला : पूर्व विधायक राजेंद्र राणा से एसआईटी ने की लंबी पूछताछ
punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2024 - 11:17 PM (IST)
शिमला (संतोष): 10 मार्च को बालूगंज थाना में दर्ज हुए मामले में बुधवार को एसआईटी और शिमला पुलिस ने पूर्व विधायक राजेंद्र राणा से बालूगंज थाने में लंबी पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक पूर्व विधायक से चंडीगढ़ और उत्तराखंड के होटलों में ठहरने और हवाई यात्राओं पर हुए लाखों के खर्च की अदायगी को लेकर सवाल किए गए। बता दें कि राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग और प्रदेश सरकार को अस्थिर करने के मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने पूर्व विधायक राजेंद्र राणा को बालूगंज थाने में तलब किया। यहां उनसे 4 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई।
पुलिस के अनुसार पूर्व विधायक से चंडीगढ़ और उत्तराखंड के होटलों में ठहरने और हवाई यात्राओं पर हुए लाखों के खर्च की अदायगी को लेकर सवाल किए गए। राजेंद्र राणा से इससे पहले भी पुलिस पूछताछ कर चुकी है। वहीं बुधवार को एक बार फिर से उत्तराखंड के टूअर एंड ट्रैवलर कंपनी के संचालक सुधीर राणा से भी पूछताछ की गई। पुलिस की जांच में सामने आया है कि सुधीर राणा ने ही उत्तराखंड के होटलों में विधायकों के ठहरने का इंतजाम किया था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस दौरान उत्तराखंड के एक भाजपा नेता ने इस पर आए खर्च की नकद में अदायगी की थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि चंडीगढ़ के होटलों में ठहरने पर खर्च हुई लाखों रुपए की अदायगी फार्मा कंपनी की ओर से की गई थी। इस मामले में हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल के प्रचार सलाहकार तरुण भंडारी की भूमिका सामने आई है। पुलिस इस मामले में पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा, उनके पिता राकेश शर्मा, नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर और लाहौल-स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर से भी पूछताछ कर चुकी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here