Himachal: रक्षाबंधन पर HRTC की सौगात, बहनों को बसों में मिलेगी फ्री यात्रा की सुविधा
punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2024 - 05:08 PM (IST)
शिमला (राजेश): रक्षाबंधन पर एचआरटीसी की बसों में महिलाओं सहित सभी बहनों को सोमवार को फ्री बस सेवा मिलेगी। रक्षाबंधन पर बहनों से एचआरटीसी बसों में किसी भी प्रकार का किराया नहीं लिया जाएगा।
महिलाओं को फ्री बस यात्रा सुबह सूर्य उदय से सूर्य अस्त तक मिलेगी। सूरज ढलने के बाद निगम की बसों में महिलाओं से पहले की तरह आधा किराया ही लिया जाएगा। एचआरटीसी की बसों में महिलाओं को 50 फीसदी की छूट दी जाती है। इस छूट के तहत महिलाओं से आधा किराया लिया जाता है।
आरएम शिमला विनोद शर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन पर निगम प्रबंधन कार्यालय की ओर से चालकों और परिचालकों को आदेश जारी किए गए हैं कि कहीं पर भी अगर महिला सरकारी बस को हाथ देती है तो बस को रोका जाना जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर चालक या परिचालक की यदि शिकायत आती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। महिलाएं रक्षाबंधन पर एचआरटीसी में मुफ्त में सफर कर सकेंगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here