Sirmour: गिरि जटोन बैराज से छोड़ा पानी, डीसी ने दी सावधान रहने की अपील
punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2024 - 11:33 AM (IST)
नाहन (आशु): गिरि जटोन बैराज श्री रेणुका जी से अक्षित पठानिया ने 01:35 AM पर यह सूचना दी कि जल स्तर बढ़ने के कारण 2 गेट से पानी समय 01:41 AM पर छोड़ दिया गया है। बैराज से पानी छोड़े जाने की स्थिति में इसके अंतर्गत आने वाली पंचायतों, सभी मैदानी इलाकों में जल स्तर बढ़ सकता है या बाढ़ और भूस्खलन जैसी स्थिति पैदा होने की संभावना हो सकती है। अतः सभी स्थानीय जनता से विनम अपील है कि इस दौरान नदी के किनारों व आस-पास जाने से परहेज करें।
इसी सम्बन्ध में सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी सगठनों, एवं नागरिकों से भी अनुरोध है कि वह इस सन्देश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएँ ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। अतः इस सुचना को मध्यनजर रखते हुए अपने-अपने क्षेत्रो में उच्च सतर्कता बनाये रखें। डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने लोगों को सावधान रहने को कहा है । उन्होनें अपील करते हुए कहा कि मैदानी इलाकों में जलस्तर बढ़ सकता है ओर इस तरह के इलाकों में न जाए।