दुनिया की सबसे कठिन दौड़ फतह करने को पसीना बहा रहा ‘‘सिरमौरी चीता’’ (Video)

punjabkesari.in Tuesday, May 15, 2018 - 09:45 PM (IST)

नाहन: दुनिया की सबसे खतरनाक दौड़ों में शुमार यू.एस.ए. की बैड वाटर मैराथन के लिए चयनित सिरमौरी चीते के नाम से मशहूर अंतर्राष्ट्रीय धावक सुनील शर्मा दौड़ को फतेह करने के लिए जम्मू-कश्मीर की खतरनाक पहाडिय़ों में अभ्यास कर रहे हैं। गौरतलब है कि अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा का चयन बैड वाटर मैराथन के लिए हुआ है। इस दौड़ में दुनिया भर के 100 धावक शामिल हैं। इन 100 धावकों में सुनील शर्मा का नाम भी शामिल है।


तापमान की चुनौती को किया स्वीकार
जानकारी के अनुसार अमरीका के जिस ठंडे इलाके में बैड वाटर मैराथन आयोजित होती है, वहां का तापमान बेहद कम होता है, ऐसे में सुनील शर्मा ने तापमान की चुनौती को स्वीकार करते हुए अभ्यास के लिए जम्मू-कश्मीर की जमा देने वाली पहाडिय़ों को चुना है। हाल ही में धावक सुनील शर्मा ने नाहन में ट्रेड मिल पर 214 किलोमीटर दौड़ कर एशियन रिकार्ड ब्रेक करने का दावा किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News