दर्दनाक हादसा: 200 फीट गहरी खाई में गिरते ही टिप्पर के उड़े परखच्चे, 2 की मौत

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 05:05 PM (IST)

नाहन (सतीश शर्मा): सिरमौर के कुपवी-हरिपुरधार मार्ग पर एक टिप्पर के गहरी खाई में गिरने से 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा इतना भयानक था कि 200 फीट गहरी खाई में गिरते ही टिप्पर के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के अनुसार इस दर्दनाक हादसे में 25 वर्षीय वेद प्रकाश निवासी झकांडों तहसील शिलाई व 28 वर्षीय सोहन सिंह पुत्र रतन सिंह निवसी मानल की मौत हो गई। टिप्पर को वेद प्रकाश चला रहा था।
PunjabKesari

घटना की सूचना मिलते ही कुपवी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिए गए है। उधर कुपवी पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News