श्रीखंड महादेव में रेस्‍क्यू टीम को मिला नर कंकाल, फैली सनसनी

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2017 - 01:15 PM (IST)

आनी (कुल्लू): हिमाचल में श्रीखंड महादेव के रास्ते में रेस्क्यू टीम को नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई हैं। बताया जाता है कि यह नर कंकाल उन्हें लापता चंडीगढ़ के युवक की तलाश के दौरान बरामद हुआ। ऐसे में इसकी शिनाख्त करना मुश्किल है। हालांकि इसे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। इसका डीएनए करवाया जाएगा। दूसरी और भीमबई नामक स्थान के पास चट्टानों के बीच मेें फंसा एक अज्ञात शव बरामद हुआ है, शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। डीएसपी बलदेव ठाकुर ने बताया कि शव को अभी ढांक से बाहर नहीं निकाला गया है। शव को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। 
PunjabKesari

3 जुलाई को चंडीगढ़ निवासी अभिषेक अभी तक लापता
उल्लेखनीय है कि श्रीखंड यात्रा में 3 जुलाई को गए चंडीगढ़ निवासी अभिषेक खरबंदा अभी तक लापता है, जिसकी तलाश जारी है। इसी बीच भीमबई के पास चट्टानों के बीच एक शव के मिलने से कुछ संकेत तो लग रहे हैं मगर जब तक शव को बाहर नहीं निकाला जाता और इसकी शिनाख्त नहीं हो जाती, तब तक यह कहना गलत होगा कि यह शव अभिषेक का ही है या किसी और का।  


6वें दिन 328 श्रद्धालु रवाना 
प्रशासनिक तौर पर 15 जुलाई से शुरू हुई श्रीखंड यात्रा में शुक्रवार को यात्रा के 6वें दिन 328 श्रद्धालु यात्रा पर रवाना हुए हैं और अब तक इस यात्रा पर 4,035 यात्री रवाना हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News