शिमला में सनसनी: नेपाली युवक की बेरहमी से हत्या, सड़क किनारे मिला शव

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 12:05 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। शिमला जिले के ठियोग थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एक अज्ञात नेपाली युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने शव को सड़क किनारे फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हत्यारों की तलाश जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना तब प्रकाश में आई जब गाँव कलिंद के निवासी अंकुश शर्मा के पास दो नेपाली मजदूर पहुँचे। मजदूरों ने अंकुश को बताया कि वे महोरी गाँव की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में महोरी के पास उन्हें एक नेपाली युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

गाँव वालों ने दी पुलिस को सूचना

मजदूरों से यह चौंकाने वाली खबर मिलते ही अंकुश शर्मा ने तुरंत पंचायत प्रधान को सूचित किया। पंचायत प्रधान ने भी बिना देर किए ठियोग पुलिस थाने को इसकी सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हुई।

पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला

ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 बीएनएस के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी शर्मा ने बताया कि शव की प्रारंभिक स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा है कि युवक की हत्या की गई है। संभवतः किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है, जिससे उसकी मौत हुई है।

घटनास्थल का निरीक्षण और सबूत जुटाने का काम जारी

सोमवार देर रात, ठियोग पुलिस स्टेशन के एसएचओ की अगुवाई में एक पुलिस टीम ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। पुलिस टीम ने मौके से महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं, जिनसे हत्यारों तक पहुँचने में मदद मिल सकती है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सके। पुलिस मृतक की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में भी पूछताछ कर रही है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हर पहलू पर गौर किया जा रहा है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इससे यह पता चल सकता है कि मृतक वहाँ तक कैसे पहुँचा और उस पर किसने हमला किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News