कार्ट रेसिंग से पहचान बनाने वाली श्रेया को मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

punjabkesari.in Monday, Jan 24, 2022 - 06:04 PM (IST)

मंडी : हिमाचल की बेटी श्रेया लोहिया प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2022 से नवाजी गई हैं। 13 वर्षीय श्रेया को खेल श्रेणी में यह पुरस्कार मिला है। वे मोटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी हैं और कार्ट रेसिंग प्रतियोगिताओं में छोटी सी उम्र में ही उन्होंने देश-विदेश में अपने हुनर का लोहा मनवाया है। श्रेया मंडी जिले की सुंदरनगर तहसील के महादेव गांव की रहने वाली हैं। बता दें, सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग करते हुए साल 2022 और 2021 के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) विजेताओं से बातचीत की और उन्हें डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किए। प्रत्येक पुरस्कार विजेता को 1-1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। नकद पुरस्कार की राशि सीधे पुरस्कार विजेताओं के खाते में अंतरित की गई। 

जिला प्रशासन मंडी ने वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम के लिए उपायुक्त मंडी कार्यालय के वीडियो कॉंफ्रेंस कक्ष में व्यवस्था की थी। कार्यक्रम में श्रेया ने अपने पिता रितेश लोहिया और माता वंदना लोहिया के साथ भाग लिया। इस दौरान उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने जिला प्रशासन की ओर से श्रेया को सम्मानित किया। इस मौके जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजू बाला भी उपस्थित रहीं। वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजे जाने पर श्रेया को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने मोटर स्पोर्ट्स क्षेत्र में श्रेया की असाधारण उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें अन्यों के लिए प्रेरणादायी बताया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News