Watch Video: श्रावण अष्टमी नवरात्रों पर भगवान हुए ‘मालामाल’, चढ़ावे में नैना देवी नंबर 1

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2017 - 03:33 PM (IST)

नैना देवी (मुकेश गौतम): श्रावण अष्टमी नवरात्रों पर इस बार देवभूमि हिमाचल के मंदिर मालामाल हो गए हैं। लाखों की तादाद में श्रद्धालु यहां आए और माथा टेककर आशीर्वाद लिया। भक्तों ने मंदिरों में दिल खोलकर कैश के साथ-साथ सोना और चांदी भी चढ़ाया। मंदिरों को मिलने वाले चढ़ावे में इस बार नैना देवी मंदिर नंबर 1 पर रहा है। इस बार नैना देवी को 1 करोड़ 70 लाख रुपए नकद चढ़ावे में मिले हैं। इसके अलावा करीब आधा किलोग्राम सोना और 43 किलोग्राम चांदी भी भक्तों ने मां की चरणों में भेंट की है। मंदिर अधिकारी मदन सिंह चंदेल ने बताया कि इस बार मां के दरबार में रिकॉर्डतोड़ भक्त आए और काफी मात्रा में सोना-चांदी भी चढ़ाया।
PunjabKesari
PunjabKesari

चिंतपूर्णी मंदिर नंबर 2 पर रहा
नैना देवी के बाद चिंतपूर्णी मंदिर चढ़ावे के मामले में नंबर 2 पर रहा। श्रावण अष्टमी नवरात्रों के दौरान चिंतपूर्णी में करीब डेढ़ करोड़ रुपए का चढ़ावा चढ़ा। तीसरे नंबर पर ज्वालामुखी मंदिर है, यहां पर करीब 36 लाख रुपए का चढ़ावा चढ़ा। चौथे नंबर पर कांगड़ा का ब्रजेश्वरी देवी मंदिर है। इस मंदिर में भक्तों ने करीब पौने अठारह लाख रुपए का नकद चढ़ावा चढ़ाया।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News