श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले शुरू, नयना देवी में उमड़ा श्रद्धा और आस्था का जनसैलाब(Video)

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2019 - 02:35 PM (IST)

बिलासपुर(मुकेश) : हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठों पर आज से श्रावण अष्टमी नवरात्र मेेले शुरू हो गए हैं। ये श्रावण अष्टमी नवरात्रे मेले 1 अगस्त से 10 अगस्त तक चलेंगे। मां नयना देवी में गुरुवार सुबह आरती के साथ ही मेला शुरू हो गया। मेलों के दौरान पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यूपी बिहार, उत्तराखंड और प्रदेश व बाहरी राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शनों के लिए आते हैं। इन मेलों के दौरान प्रदेश व बाहरी राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु श्रावण अष्टमी नवरात्र पूजन के लिए पहुंच रहे है। प्रशासन और पुलिस ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
PunjabKesari

श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसलिए मंदिर रात को 12 बजे बंद होगा और सुबह 2 बजे खोल दिया जाएगा। मेला के दौरान सिर्फ 2 घंटे के लिए मंदिर आरती के लिए बंद होगा। हालांकि प्रथम नवरात्र के उपलक्ष्य पर आज भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता जी के दर्शन की पूजा-अर्चना की और अपने घर परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। नयना देवी क्षेत्र को 9 सेक्टरों में विभाजित किया गया है और प्रत्येक सेक्टर में मेला मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं लगभग 1200 के करीब पुलिसकर्मी होमगार्ड के जवान और एक्स सर्विसमैन फौजी तैनात किए गए हैं ताकि कानून एवं ब्यबस्था बनी रहे।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News