नालागढ़ काेर्ट में पेशी के लिए लाए आरोपी पर चलाई गोली, हमलावर फरार

punjabkesari.in Monday, Aug 29, 2022 - 03:12 PM (IST)

बीबीएन (शेर सिंह): नालागढ़ कोर्ट काम्प्लेक्स में पेशी पर आए एक आरोपी को गोली मारने की कोशिश की गई। 4 हमलावरों में से 2 के पास पिस्तौल थी और उन्होंने लगातार फायर किए, लेकिन गोली किसी को लगी नहीं। भागने के दौरान हमलावरों का 1 मोटरसाइकल गिर गया। चारों हमलावर फरार हो गए है और अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। हमलावरों का मोटरसाइकल पुलिस थाना के पास जाकर गिरा। पुलिस ने क्षेत्र की सीमायों को सील करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एसपी बद्दी मोहित चावला की अगुवाई में पुलिस टीमें जांच में जुट गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Related News