काॅलेज छात्रा आत्महत्या मामला : गोहर पुलिस थाने के SHO और ASI लाइन हाजिर

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2023 - 10:55 PM (IST)

गोहर (मंडी) (ख्यालीराम): बासा काॅलेज की छात्रा द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में एसपी द्वारा कड़ा संज्ञान लेने के बाद पुलिस थाना गोहर के एसएचओ और मामले के जांच अधिकारी एएसआई को लाइन हाजिर किया गया है। एसपी मंडी सौम्या साम्बशिवन ने पुलिस थाना हटली के एसएचओ लाल सिंह को गोहर थाना तबदील कर दिया है। बता दें कि मृतक छात्रा के परिजनों व ग्रामीणों द्वारा थाने के घेराव के बाद वीरवार को एसपी स्वयं परिजनों से मिलने घर गई थीं जहां पर उन्होंने परिजनों को कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था। एसपी मंडी ने 12 घंटे के भीतर गोहर थाने के प्रति जो एक्शन लिया है उससे गोहर थाने समेत अन्य थानों के अधिकारी व जांच अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। 

जांच में थाने के अधिकारियों की कोताही आई सामने 
डीएसपी हैडक्वार्टर देवराज ने कहा कि जांच में थाने के अधिकारियों द्वारा बरती गई कोताही सामने आई है जिस पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता था। थाना प्रभारी निर्मल सिंह और मामले में जांच अधिकारी विनोद कुमार को थाने से पुलिस लाइन भेज दिया है। अब गोहर थाने का कार्यभार लाल सिंह देखेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में अन्याय के खिलाफ कोई समझौता नहीं करेगी।

21 मार्च को की थी छात्रा ने आत्महत्या
21 मार्च को बासा काॅलेज की छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी  जिसके बाद परिजनों ने एक युवक पर उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए थे। पुलिस की ओर से जांच पड़ताल करने के बाद आरोपी के खिलाफ धारा-305 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया। इसके बाद आरोपी द्वारा उच्च न्यायालय में जमानत के लिए अर्जी दी जहां से उसे 17 अप्रैल तक एंटीसिपेटरी बेल मिल गई। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News