Shimla: विंटर कार्निवल 25 दिसंबर से होगा शुरू, इन कलाकारों को मिलेगा माैका

punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2024 - 12:16 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर मनाया जाने वाला विंटर कार्निवल इस बार 10 दिन तक चलेगा। आम जनता और सैलानियों की पसंद बने विंटर कार्निवल की समयावधि बढ़ाने का फैसला लिया है। इस बारे में महापौर सुरेंद्र चौहान ने बुधवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी चर्चा की है। पिछले साल 25 से 31 दिसंबर तक मनाया गया पहला शिमला विंटर कार्निवल देशभर में सुर्खियों में रहा था। विंटर कार्निवल के दौरान शिमला शहर में सैलानियों की आवाजाही भी बढ़ी थी। शहर के कारोबारियों ने इसे सफल आयोजन बताया था।

लोग इसकी अवधि सात दिन से बढ़ाकर दस दिन करने की मांग कर रहे हैं। इस पर महापौर ने मुख्यमंत्री से चर्चा की है। मुख्यमंत्री का कहना है कि इसकी अवधि बढ़ाई जा सकती है। 25 दिसंबर से ही इस बार भी यह कार्निवल शुरू होगा। इसे 3 जनवरी तक चलाया जा सकता है। पिछले साल पहली बार शिमला नगर निगम ने मनाली की तर्ज पर विंटर कार्निवाल मनाया था। इसमें हिमाचली कलाकारों को शिमला के रिज मैदान, मालरोड पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने का मौका भी दिया था। विंटर कार्निवल के दौरान ही आइस स्केटिंग रिंक में भी कई आयोजन करवाने की तैयारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News