Shimla: गिरने लगा पारा, 3 दिन फिर रहेगा कोहरे का यैलो अलर्ट
punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2024 - 08:52 PM (IST)
शिमला (संतोष): शुक्रवार को वर्षा होने के लगाए गए अनुमान के बावजूद मैदानी व मध्य इलाकों में हल्के बादलों के साथ धूप खिली, लेकिन तापमान में खासी गिरावट दर्ज की है। न केवल न्यूनतम तापमान, अपितु अधिकतम तापमान में भी कमी हुई है। प्रदेश के ऊंचाई वाले तीन इलाकों का तापमान माइनस से नीचे चला गया है और न्यूनतम तापमान ताबो में माइनस 4.1 डिग्री रिकार्ड किया गया है। इसके अलावा न्यूनतम तापमान कुकुमसेरी में माइनस 2.2 और केलांग में माइनस 0.2 डिग्री रिकार्ड किया गया है। समधो में न्यूनतम तापमान 2.2 व सेओबाग में 5 डिग्री चला हुआ है। अधिकतम तापमान भी लुढ़क गया है और बिलासपुर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री, ऊना में 25.8 व राजधानी शिमला में 19.4 डिग्री रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को प्रदेश के उच्च पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं वर्षा/हिमपात होने की संभावनाएं हैं, जबकि मध्य व मैदानी इलाकों का मौसम शुष्क बना रहेगा। रविवार से मंगलवार तक 3 दिनों तक कई इलाकों में धुंध का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। 17 से 19 नवम्बर तक भाखड़ा बांध के जलाशय क्षेत्रों के कई हिस्सों, 18 व 19 नवम्बर को बल्ह घाटी के कुछ हिस्सों में देर रात, तड़के व सुबह के समय और रविवार को सुंदरनगर व ऊना, हमीरपुर में सुबह के समय कोहरा छाए रहने के आसार हैं, जिससे दृश्यता में भी कमी आएगी, जिसके लिए वाहन चालकों को एडवाइजरी भी जारी की गई है।