Shimla: 25 नवम्बर तक इतने घंटे लगेंगे बिजली कट

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2024 - 12:24 PM (IST)

शिमला (राजेश): सर्दियों में बारिश, बर्फबारी व तूफान में बिजली आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए शिमला शहर में बिजली बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। तैयारियों को लेकर शिमला शहर में विभिन्न फीडरों में मुरम्मत कार्य के चलतेे 25 नवम्बर तक विभिन्न क्षेत्रों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके लिए बोर्ड प्रबंधन ने शैड्यूल जारी कर दिया है। प्रबंधन सभी जेई व अन्य अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए हैं। बोर्ड प्रबंधन द्वारा इस दौरान लाइन की चैकिंग के साथ बिजली पोल के साथ लगते पेड़ों की कटाई व छंटाई भी की जाएगी ताकि हवा, तूफान व बर्फबारी में टहनियों के टूटने से लाइनें न प्रभावित हों। जिन क्षेत्रों मेंं अधिक   बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना रहती है और बिजली बहाल करने में समय लगता है उन क्षेत्रों में वैकल्पिक तारें भी बिछाई जाएंगी ताकि बिजली बाधित होने से दूसरी लाइन चालू की जा सके। 

4, 5, नवम्बर को इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी आपूर्ति
4 नवम्बर को 11 केवी स्टॉबैरी फीडर, हील्डस न्यू ब्वायज होस्टल फीडर, हैप्पी चाइल्ड, अंकुर डे, न्यू वर्मा अपार्टमैंट न्यू स्टॉबैरी, आयुर्वैदिक हॉस्पिटल साऊथ गेट होटल, टैलीफोन एक्सचेंज, ब्रॉकहस्ट सहित  न्यू ब्वायज होस्टल, को-आप्रेटिव बैंक, लोअर व मिडल सांगटी, शिव मंदिर, अप्पर सनोग, यूआईआईटी गर्ल्स होस्टल चैरिटन व आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 5 नवम्बर को 11 केवी टुटू चक्कर फीडर, 11 के.वी. मल्याणा ओल्ड फ्लावर डेल के तहत कामना देवी, अप्पर चक्कर, फोरैस्ट कालोनी, भाजपा ऑफिस, घोड़ा चौकी, बैरियर, बाग गांव, दरगाह, कच्चीघाटी, सीपीडब्ल्यूडी कालोनी, बालूगंज बाजार, मैंटल अस्पताल, ढींगरा इस्टेट  के अतिरिक्त हिमुडा कालोनी, फ्लावर डेल, साधना घाटी, मजिठा हाऊस, गवर्नर गैस्ट   हाऊस, मून इंटरनैशनल व आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

सिटी एक्सियन तनुज गुप्ता का कहना है कि  शहर में सर्दियों से पहले  बिजली मुरम्मत का कार्य शुरू किया जा रहा है, ऐसे में शिमला शहर में 25  नवम्बर तक यह मुरम्मत कार्य चलेगा। ऐसे में विभिन्न फीडरों के तहत बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी ताकि सर्दियों में बिजली आपूर्ति बाधित न हो। बिजली आपूर्ति बाधित रहने की जानकारी सोशल मीडिया व समाचार पत्रों के माध्यम से उपभोक्ताओं तक पहुंचाई जाएगी। इसके लिए उपभोक्ता भी सहयोग करें।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News