Shimla: पंथाघाटी से शिमला जा रही बस के चालक को आया चक्कर, 3 गाड़ियों से हुई टक्कर
punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2024 - 02:30 PM (IST)
शिमला: शिमला जिला के उपनगर विकास नगर में बुधवार सुबह उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब एक प्राइवेट बस के ड्राइवर को अचानक चक्कर आ गया। इस दौरान बस नियंत्रण से बाहर हो गई और 3 गाड़ियों से टकरा गई। इस हादसे में बस और गाड़ियों में सवार लोग सुरक्षित बताए गए हैं। जानकारी के अनुसार प्राइवेट बस पंथाघाटी से शिमला बस स्टैंड की तरफ जा रही थी। जैसे ही बस विकास नगर पहुंची तो ड्राइवर को चक्कर आ गया और बस तीन गाड़ियों से टकरा गई।
सूचना के अनुसार बस में 25 से 30 सवारियां मौजूद थीं, लेकिन गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। वहीं तीनों गाड़ियों में सवार लोग भी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। जैसे ही बस के ड्राइवर को चक्कर आया तो साथ बैठे कंडक्टर ने तुरंत सूझबूझ से काम लेते हुए बस का स्टीयरिंग पहाड़ी की ओर मोड़ दिया। यदि कंडक्टर ऐसा नहीं करता तो बस करीब 70 फुट गहरी खाई में गिर सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि बस गाड़ियों से टकरा कर रुक गई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं घटना के दौरान कुछ देर के लिए सड़क के दोनों तरफ वाहनों का जाम लग गया, जिसे पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर बहाल कर दिया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here