Weather Update: कड़ाके की ठंड में जनजीवन अस्त व्यस्त, जमने लगे जल स्त्राेत
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 07:10 PM (IST)
शिमला (संतोष): हिमाचल प्रदेश में इस बार नवम्बर के मध्य में ही सर्दी ने ऐसा प्रकोप दिखाया है कि लोग दिसम्बर-जनवरी जैसी ठंडक महसूस कर रहे हैं। खासकर जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में कड़ाके की ठंड ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर डाला है। केलांग, कुकुमसेरी और ताबो में तापमान माइनस में चला गया, जिससे यहां जलस्त्रोत जमना शुरू हो गए हैं। कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पानी जमने लगा है और शीतलहर लगातार बढ़ रही है।
ताबो में न्यूनतम तापमान माइनस 6.6 डिग्री, कुकुमसेरी में माइनस 4.1 डिग्री, केलांग में माइनस 2.9 डिग्री रिकार्ड किया गया है। हालांकि राजधानी शिमला में भी सुबह-शाम व रात्रि में ठंड बढ़ गई है, लेकिन शिमला की रातें मैदानी इलाकों की अपेक्षा गर्म चल रही हैं। प्रदेश के एक दर्जन ऐसे स्थल हैं, जहां पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से भी नीचे चला हुआ है।
शिमला में जहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहा, वहीं सुंदरनगर में 4.1, भुंतर में 3.1, कल्पा में 1, ऊना में 8.3, नाहन में 8.4, पालमपुर में 4.5, सोलन में 3, मनाली में 2.7, कांगड़ा में 5.8, मंडी में 5.7, बिलासपुर में 8.6, हमीरपुर में 5.8, कुफरी में 7.5, नारकंडा में 4.8, भरमौर में 7.1, रिकांगपिओ में 3.2, सेओबाग में 1.5, बरठी में 6.3, बजौरा में 5 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है। राज्य में न्यूनतम तापमान में ही नहीं, अपितु अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है। शनिवार को अधिकतम तापमान ऊना में 27 डिग्री रहा, जबकि राजधानी शिमला में 19 डिग्री रिकार्ड किया गया है।
21 नवम्बर तक साफ रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 21 नवम्बर तक मौसम साफ व शुष्क बना रहेगा। इस दौरान दिन में धूप खिलेगी, लेकिन सुबह-शाम व रात्रि तापमान में गिरावट आ सकती है।

